सिल्ली :- केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में महिलाओं एवं युवतियों के कौशल विकास हेतु 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कृष्णन दास, उर्फ आर अशोक कुमार गुरुकुल कुटाम प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में ब्यूटी एवं वेलनेस उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, और इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलते हैं। कार्यक्रम में रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि रुडसेट संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिये प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही केनरा बैंक सिल्ली शाखा प्रबंधक नेहा तिर्की भी उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, विशेष रूप से महिला उद्यमिता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद योग्य प्रतिभागियों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर रुडसेट संस्थान के वरिष्ट संकाय अनिल कुमार, दशरथ कुमार महतो,डी एस टी सबिता पोद्दार, महेश रोहिदास,सुनील मुंडा उपस्थित रहे।
रूडसेट संस्थान सिल्ली में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ।














