---Advertisement---

डीपीएस रांची में कॉमर्स फेस्ट ‘बिज़ अरीना 2025’ का भव्य आयोजन

On: August 29, 2025 11:23 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची ने 29 अगस्त को बहुप्रतीक्षित इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट “बिज़ अरीना 2025” का आयोजन किया, जिसने बुद्धिमत्ता, नवाचार और उद्यमशीलता के उत्साह का शानदार संगम प्रस्तुत किया। यह आयोजन लगभग 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 350 प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ विचारों, रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का अद्भुत मंच बना।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में श्री आलोक पोद्दार (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) और सीए ऋषभ जैन उपस्थित थे। साथ ही, श्री प्रेम कुमार सिंह (अकाउंटेंसी शिक्षक एवं एंटरप्रेन्योर) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया, जो विकास और स्थिरता का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद डीपीएस रांची के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य ने माहौल को जीवंत कर दिया।


फेस्ट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों में व्यवसायिक कौशल, वित्तीय जागरूकता, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।

प्रमुख आकर्षणों में शामिल थे – “द बिडर्स बॉल”, जहां टीमों ने रणनीतिक बोली और बजट प्रबंधन के जरिए अपनी ड्रीम आईपीएल टीम बनाई; “आइडियाथॉन”, जिसमें प्रतिभागियों ने सप्लाई चेन मैनेजमेंट और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन किया; “फिन्वेस्टिगेटर्स”, एक फॉरेंसिक फाइनेंशियल सिमुलेशन जिसमें टीमों ने कंपनी के डेटा का विश्लेषण कर अनियमितताओं का पता लगाया; “स्ट्रीट क्रॉनिकल्स”, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेश; “ईकोवोग”, रिसाइकिल्ड मटेरियल से तैयार परिधानों का सतत फैशन शो; “पिचक्राफ्ट [फिस्कल फॉर्च्यून]”, अभिनव और व्यावहारिक बिजनेस आइडिया प्रस्तुत करने की प्रतियोगिता; “कुरुक्षेत्र [द ट्रेड वॉर]”, वर्चुअल स्टॉक मार्केट सिमुलेशन और “चाणक्यनीति [ए ग्लोबल इकॉनमी सिमुलेशन]”, जहां टीमों ने कल्पनाशील राष्ट्रों का नेतृत्व करते हुए वैश्विक व्यापार और संसाधनों का प्रबंधन किया।


कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अविराज अग्रवाल (एंटरप्रेन्योर) एवं डॉ नेहा कौर (लेक्चरर, वुमेंस कॉलेज, रांची यूनिवर्सिटी) भी उपस्थित रहीं। डीपीएस बोकारो विजेता के रूप में उभरा, जबकि टीम जेवीएम श्यामली ने उपविजेता ट्रॉफी जीती और टीम डीएवी हज़ारीबाग ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।


मुख्य अतिथि श्री आलोक पोद्दार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “बिज़ अरीना जैसे आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारे देश के भविष्य के निर्माताओं, अर्थशास्त्रियों और उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण के मंच हैं। आज छात्रों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मकता, रणनीतिक सोच और वित्तीय साक्षरता देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हूं। आज की दुनिया आर्थिक परस्पर निर्भरता और नवाचार से संचालित है, और इस तरह का अनुभव स्कूल स्तर पर अत्यंत परिवर्तनकारी है। डीपीएस रांची को ऐसे सशक्त आयोजन के लिए बधाई।”

सीए ऋषभ जैन ने फेस्ट में प्रदर्शित स्थिरता और छात्रों की प्रबंधन क्षमता की सराहना करते हुए कहा, “आज इस आयोजन में जो सबसे खास बात रही वह थी पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता के प्रति समर्पण। विद्यार्थियों की ऊर्जा, पेशेवराना दृष्टिकोण और उत्कृष्ट कार्यप्रणाली अद्वितीय है। मैं मानता हूं कि ऐसे अनुभव छात्रों में ऐसी प्रेरणा जगाते हैं जो भविष्य में दुनिया बदलने वाले विचारों को जन्म दे सकती है। बिज़ अरीना इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।”

प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने कहा, “बिज़ अरीना 2025 केवल एक कॉमर्स फेस्ट नहीं, बल्कि हमारे समग्र शिक्षा के प्रति समर्पण का सजीव उदाहरण है। हमारा विश्वास है कि वास्तविक शिक्षा तब होती है जब छात्र पुस्तकों से परे जाकर अपने ज्ञान को प्रयोग में लाते हैं। मुझे गर्व है कि यह पूरा आयोजन हमारे छात्रों ने स्वयं योजना बनाकर, प्रबंधन करते हुए और पूरी निष्ठा से संपन्न किया। उनका जुनून, अनुशासन और टीम भावना डीपीएस रांची की उस सोच को प्रतिबिंबित करता है, जहां हम केवल विद्वानों को नहीं, बल्कि भविष्य के लिए तैयार वैश्विक नागरिकों को गढ़ते हैं। मैं हमारे सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूं।”



बिज़ अरीना 2025 की सबसे उल्लेखनीय विशेषता यह रही कि संपूर्ण कार्यक्रम – योजना, लॉजिस्टिक्स, संचालन और मॉडरेशन – सब कुछ छात्रों द्वारा ही किया गया। यह पहल न केवल डीपीएस रांची के छात्रों की नेतृत्व और प्रबंधन क्षमताओं को प्रदर्शित करती है, बल्कि विद्यालय की उस दृष्टि को भी सशक्त करती है, जो ऐसे सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण पर केंद्रित है जो पहल कर बदलाव ला सकें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now