---Advertisement---

गारू में प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

On: March 26, 2025 2:24 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू: लातेहार जिले के गारु प्रखंड कार्यालय गारू में दिनांक 26 अप्रैल दिन बुधवार को कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियाकी, पलामू के सह निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार, जिला परिषद सदस्य श्रीमती जीरा देवी, प्रमुख श्रीमती सीता देवी, विधायक प्रतिनिधि श्री मनोज यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार एवं  मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया, जहां उन्हें कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों, सरकारी योजनाओं, कृषि लोन, जीवन बीमा एवं अन्य लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि कैसे वे प्रखंड प्रशासन की मदद से अपनी कृषि उपज को बढ़ाकर अधिक लाभ कमा सकते हैं।


इस अवसर पर किसानों द्वारा कृषि से जुड़ी विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाई गई थी, जहां नवीनतम कृषि उपकरणों और उन्नत फसल उत्पादन तकनीकों को प्रदर्शित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी लगाने वाले 50 किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक (आत्मा) लातेहार श्रीमती सविता उराँव, बीएओ, वीएलओ, एटीएम, संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड कर्मी, किसान मित्र एवं बड़ी संख्या में किसान भाई-बहन उपस्थित रहे।

इस आयोजन से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई, जिससे वे अपनी पैदावार बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। प्रखंड प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now