लातेहार: बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बसिया पंचायत के नगड़ा में श्री श्री सरस्वती पूजा समिति महावीर मंदिर के सामने शारदा माता का आकर्षक सजावट किया जा रहा है।
सरस्वती पूजा का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। यह दिन बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन लोग ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा करते हैं और श्रद्धालु उपवास भी रखते हैं। इसे श्री पंचमी, सरस्वती पंचमी, बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है।यह हर साल पूरे भारत में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पूजा को सफल बनाने के लिए नौजवानों के साथ-साथ निगरानी समिति के लोगो का काफी योगदान रहा है। जिसमें अध्यक्ष सुदामा कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव हिरामन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष युगेश्वर साव, निगरानी समिति एवं सदस्यगण शामिल है।