मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सरना धर्मावलंबी केन्द्रीय सरना स्थल सिसई थाना चौक में एकत्रित हुए। सरना स्थल पर पाहन पुजार के द्वारा मां सरना का पूजा अर्चना किया गया एवं समस्त प्रखण्ड वासियों के सुख समृद्धि व शान्ति के लिए मां सरना से प्रार्थना किया गया। एवं पाहन के द्वारा सभी को फुलखोंसी किया गया। तत्पश्चात अपराह्न 4 बजे सरना स्थल से शोभा यात्रा निकाला गया। सभी गांवों के सरना धर्मावलंबी अपने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर के थाप पर झूमते नाचते शोभा यात्रा में शामिल हुए।
