विजय बाबा
पालकोट(गुमला): बघिमा पंचायत के विभिन्न गांवों में श्री राम लला मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगाठ के अवसर पर बघिमा, कौवा टोली, बरका टोली सहित विभिन्न गांवों में पूजा, पाठ, भजन, कृतन, भंडारा इत्यादि का अयोजन किया गया। जिसमें बघिमा मुख्यालय के श्री हनुमान मन्दिर में पूजा पाठ और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवम आरती के बाद भव्य भंडारा का भी अयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

वही बजरंग दल के पंचायत अध्यक्ष आशीष प्रसाद ने बताया कि समिती हर धार्मिक कार्यों के लिए आगे रहती है और ये तो हमारे श्री राम लला जी का दिन है। ऐसा अयोजन हमारे पंचायत के लिए अहोभाग्य हमारा की ये अयोजन हो पाया। इस कार्यक्रम में लगभग गांव के सभी सनातनी उपस्थित थे।
इसी तरह का आयोजन बघिमा कौवा टोली में भी किया गया। जिसे प्रभु श्री राम जी तथा माता सीता जी के प्रतिमा को पूजन करने के बाद भव्य भंडारा का अयोजन किया गया और यहां आठ घंटे के अखंड कीर्तन का भी अयोजन किया गया है। यहां के वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता बिलेश्वर सिंह ने बताया कि सभी गांवों में खुशी का माहौल है। रात में सभी के घरों में दिवाली भी मनाई गई। इस तरह का अयोजन बघिमा बड़का टोली में भी किया गया। जहां महिलाओं के द्वारा विशेष भजन गायन और दिवाली मनाई गई सभी के घरों में पूजा पाठ भी हुआ।
