दादी ने पोते के साथ रचा ली शादी, पति ने कहा- दोनों मेरे कत्ल की रच रहे थे साजिश

On: April 25, 2025 12:06 PM

---Advertisement---
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 52 वर्षीय चार बच्चों की मां को अपने ही रिश्ते के 25 वर्षीय पोते से प्यार हो गया। महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। यह महिला की तीसरी शादी है। जानकारी के अनुसार दस दिन पहले बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली इंद्रावती (52 वर्ष) गांव के ही अपने रिश्तेदार जो उम्र में उससे 27 साल छोटा है के साथ फरार हो गई। दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली। बताया जा रहा है कि इंद्रावती की 20 साल पहले चंद्रशेखर आजाद के साथ दूसरी शादी हुई थी जिससे उन्हें एक बेटी और दो बेटे हुए। इंद्रावती की पहली शादी से भी एक बेटी थी। दोनों परिवारों ने दादी-पोते का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव का है।
महिला के इस कदम से उसका पति चंद्रशेखर बहुत ही आहत है। चंद्रशेखर ने बताया कि वो दूसरे शहर में मजदूरी करता है और वहीं से अपने परिवार के लिए पैसे भेजता है। उसका कहना है कि जब वो बाहर था, तभी उसकी पत्नी गांव में रह रहे एक युवक के साथ संबंध बना बैठी। करीब 10 दिन पहले महिला अचानक घर से गायब हो गई, और बाद में पता चला कि वो उसी युवक के साथ भाग गई है। थक-हार कर चंद्रशेखर ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कहा कि अगर दोनों साथ रहना चाहते हैं, तो वो इसमें कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद इंद्रावती और युवक ने गांव के ही गोविंद साहब मंदिर में शादी कर ली। अब चंद्रशेखर ने रोते हुए कहा कि उसके लिए उसकी पत्नी अब मर चुकी है। उसका कहना है कि जिसने उसे धोखा दिया, वो अब उसके जीवन का हिस्सा नहीं रही। चंद्रशेखर का दावा है मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर हम लोगों को मारने का प्लान बना रहे थे। मुझे और बच्चों को जहर देकर मारने का प्लान बना रहे थे, लेकिन मुझे इसका पता चल गया और हम लोगों की जान बच गई।