ख़बर को शेयर करें।

पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत के मूसाखेल जिले में आतंकियों ने सोमवार को बसों को निशाना बनाया और 23 यात्रियों को गोलियों से भून डाला। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हथियारों से लैस लोगों ने यात्रियों को बसों से उतारकर उनकी पहचान पूछी। फिर कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने 10 वाहनों को आग भी लगा दी। मृतक पंजाब प्रांत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की घटना की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने आतंकवादियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की।