---Advertisement---

मझिआंव: बाबा धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

On: July 26, 2024 12:41 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र के बोदरा पंचायत के बिच्छी महुगाई, गांव सहित अन्य गांवों से तीन दर्जन कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।

उसके पहले बिछी गांव में श्री राम मंदिर, देवी धाम मंदिर तथा बोदरा के बहुआरा खला शिव शक्ति धाम में पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान युवा समाज सेवी सह बोदरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनुप कुमार दुबे उर्फ मीनू दुबे के द्वारा सभी महिला -पुरुष बम को अंग वस्त्र एवं साड़ी देकर पूरे गाजे- बाजे के साथ विदा किया गया। जिसमें ध्वनी वाद्य यंत्र के माध्यम से “घुंघर लागल कांवरियां किन दीही “आदि भक्ती गाने पर नाचते -गाते हुए बाबा धाम के लिए सभी बम द्वारा सुरक्षित वाहन से रवाना हुए।

फोटो: युवा समाजसेवी अनुप कुमार दुबे उर्फ मिनु दुबे सभी कांवरियों को अंग वस्त्र देते हुए

इस मौके पर अनुप दुबे ने सभी कांवरियों से अपने प्रखंड क्षेत्र की सुख शांति की कामना के साथ बाबा भोले शंकर से अर्जी लगाने की भी बात कही। जिससे हम सभी सुख -शांति से अमन- चैन के साथ रह सकें। साथ ही पूर्व मुखिया प्रत्याशी राजकुमार चौधरी के द्वारा सभी बम को बाबा धाम जा रहे कांवरियों का नेतृत्व करते हुए भेजा गया।

इस मौके पर नंदकिशोर सिंह ,रामानंद सिंह, बलवंत सिंह, गुड्डू सिंह,सनी कुमार, श्यामलाल राम, के अलावे बाबा धाम जा रहे कांवरियों में, धर्मेंद्र चौधरी ,उपेंद्र चौधरी, प्रयाग चौधरी, शेष मनी चौधरी, राहुल चौधरी, गोपाल चौधरी, देवंती देवी, मंटू चौधरी, लालमूनी यादव, जनी यादव, अशर्फी पाल ,प्रदीप चौधरी ,अनीता देवी, कलावती देवी,अनेश यादव, बबलू चौधरी, अंकित पाल, विनोद चौधरी, वीरू चौधरी, चंदन चौधरी सहित अन्य लोग देवघर के लिए रवाना हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now