मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र के बोदरा पंचायत के बिच्छी महुगाई, गांव सहित अन्य गांवों से तीन दर्जन कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।
उसके पहले बिछी गांव में श्री राम मंदिर, देवी धाम मंदिर तथा बोदरा के बहुआरा खला शिव शक्ति धाम में पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान युवा समाज सेवी सह बोदरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनुप कुमार दुबे उर्फ मीनू दुबे के द्वारा सभी महिला -पुरुष बम को अंग वस्त्र एवं साड़ी देकर पूरे गाजे- बाजे के साथ विदा किया गया। जिसमें ध्वनी वाद्य यंत्र के माध्यम से “घुंघर लागल कांवरियां किन दीही “आदि भक्ती गाने पर नाचते -गाते हुए बाबा धाम के लिए सभी बम द्वारा सुरक्षित वाहन से रवाना हुए।
