---Advertisement---

जीआरपी एवं आरपीएफ ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया

On: May 7, 2025 1:55 AM
---Advertisement---

मुरी:- जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने सोमवार को रात्रि 8 बजे के करीब संयुक्त रूप से यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह कर रहे थे। अभियान मुरी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर उपस्थित यात्रियों के बीच चलाया गया तथा ट्रेन के अंदर सफर कर रहे यात्रियों को भी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। यात्रियों को बताया गया कि अपने सामान की रक्षा कैसे करें,यात्रा के दौरान नशा पान से दूर रहे, अनजान व्यक्तियों द्वारा सफर के दौरान दिए गए खाद्य पदार्थों का प्रयोग ना करें साथ ही सुरक्षित यात्रा करें। ट्रेन में यात्रा के दौरान सुबह में ज्यादा सतर्क रहें ताकि आपका सामान सुरक्षित रह सके। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी हो तो पुलिस की सहायता हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें। जीआरपी प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि किसी प्रकार के परेशानी हो तो मेरे मोबाइल नंबर 700 4 714661 पर सूचना दें ताकि आपलोगों को सहायता मिल सके। मौके पर जीआरपी के अवर निरीक्षक कलीमुल्लाह खान आरपीएफ के सहायक निरीक्षक संतोष सिंह समेत अन्य जवान मौजूद रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now