प्रयागराज: प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर कर रही एक छात्रा के साथ जीआरपी (Government Railway Police) के सिपाही आशीष गुप्ता पर छेड़खानी का आरोप लगा है। घटना 13 अगस्त की रात की बताई जा रही है, जब छात्रा प्रयागराज से दिल्ली जा रही थी।
छात्रा ने आरोप लगाया कि रात को सोते समय अचानक उसे महसूस हुआ कि कोई उसके शरीर को छू रहा है। नींद खुलने पर उसने देखा कि सामने जीआरपी एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात सिपाही खड़ा है। छात्रा ने तत्काल मोबाइल से सिपाही का वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आरोपी सिपाही छात्रा और उसकी सहयात्री युवती से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में छात्रा कहती है— “मैं क्या करूं, तुम्हारी नौकरी चली जाएगी तो।” वहीं, दूसरी युवती सिपाही से सवाल करती है कि यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वही अगर गलत हरकत करेंगे तो भरोसा कौन करेगा?
छात्रा ने घटना की शिकायत रेलवे हेल्पलाइन पर दर्ज कराई। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश भी दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, छात्रा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करती है और दिल्ली जा रही थी। घटना के बाद से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल उठे हैं।
सूत्रों के अनुसार, छात्रा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करती है और दिल्ली जा रही थी। घटना के बाद से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल उठे हैं।