रांची: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी 2.0 को ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया। उनका कहना है कि इससे न केवल आम जनता बल्कि छोटे और मंझले व्यापारी वर्ग को भी लाभ मिलेगा।
सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं, खाद्य सामग्री, जीवन रक्षक दवाइयों और घरेलू आवश्यकताओं पर जीएसटी दर में कटौती की गई है, जिससे ये वस्तुएं अब पहले से सस्ती उपलब्ध होंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के लिए राहत देने वाला है।
इस पहल से महंगाई पर नियंत्रण रखने, कर प्रणाली को सरल बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी। सुनील कुमार सिंह ने जनता से अपील की कि वे इस बदलाव का लाभ उठाएं और आवश्यक वस्तुएं आसानी से प्राप्त करें।
जीएसटी 2.0 लाएगा हर चेहरे पर मुस्कान, महंगाई पर लगेगी लगाम : सुनील कुमार सिंह

