---Advertisement---

कल से शुरू होगा ‘जीएसटी बचत उत्सव’, पीएम मोदी बोले: मेड इन इंडिया सामान ही खरीदें

On: September 21, 2025 6:42 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नाम अपने विशेष संबोधन में 22 सितंबर से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) सुधारों को “नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव आम नागरिकों की जेब में बचत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को नई गति देने का काम करेगा।

संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए की और कहा कि “22 सितंबर से देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत हो रही है, जिससे हर परिवार की खुशियां और बचत दोनों बढ़ेंगी।”

अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब

पीएम मोदी ने बताया कि नए जीएसटी स्ट्रक्चर में अब केवल दो टैक्स स्लैब – 5% और 18% रहेंगे।

खाने-पीने का सामान, दवाइयां, साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा जैसी जरूरी चीजें या तो टैक्स फ्री होंगी या सिर्फ 5% टैक्स लगेगा।

जिन वस्तुओं पर पहले 12% जीएसटी लगता था, उनमें से करीब 99% अब 5% स्लैब में आ गई हैं।

इससे रोजमर्रा की अधिकतर चीजें सस्ती हो जाएंगी और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश के 25 करोड़ लोगों ने गरीबी से बाहर निकलकर न्यू मिडिल क्लास का बड़ा समूह बनाया है। यह वर्ग आज भारत की अर्थव्यवस्था और विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में गरीब, किसान, महिलाएं, मध्यमवर्गीय परिवार, दुकानदार और व्यापारी सभी को जीएसटी बचत उत्सव का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विदेशी चीजों से मुक्ति पाना है इसलिए मेड इन इंडिया चीजें ही खरीदें। उन्होंने कहा कि हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है। हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है।

वन नेशन, वन टैक्स का सपना पूरा

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 2017 में जीएसटी लागू होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे देश दर्जनों टैक्सों के जाल से बाहर निकला। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि तब कंपनियों को एक शहर से दूसरे शहर सामान भेजने के लिए कई टैक्स और चेकपोस्ट की मुश्किलों से गुजरना पड़ता था। “कभी-कभी हालात ऐसे थे कि कंपनियों को भारत के भीतर सामान भेजने से आसान यूरोप भेजना लगता था।”

रिफॉर्म लगातार चलने वाली प्रक्रिया है

पीएम मोदी ने कहा कि सुधार (रिफॉर्म) एक निरंतर प्रक्रिया है। समय और देश की जरूरतों के हिसाब से बदलाव जरूरी होते हैं। इसलिए इन नए जीएसटी सुधारों को लागू किया गया है, ताकि भारत की ग्रोथ स्टोरी तेज हो, कारोबार और आसान बने, निवेश बढ़े और हर राज्य बराबरी के साथ विकास की दौड़ में शामिल हो।

देशवासियों को बधाई

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा –
“देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। मैं नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स और जीएसटी बचत उत्सव के लिए देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। यह रिफॉर्म न केवल बचत कराएगा बल्कि भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई