---Advertisement---

बकाया मानदेय की मांग धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक बोले जेब खाली कैसे होगी पूजा मां शेरावाली

On: October 10, 2024 9:25 AM
---Advertisement---

दुर्गा पूजा बाद अर्थी जुलूस,तालाबंदी, पुतला दहन, भूख हड़ताल और आमरण अनशन की धमकी

रांची: रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को पिछले 17 महीनों से बकाया मानदेय नहीं मिलने की वजह से वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण ये शिक्षक वित्तीय कठिनाइयों में हैं, यहां तक कि त्योहारों पर भी उन्हें कर्ज लेने की जरूरत महसूस हो रही है। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा घर में ही मनानी पड़ेगी क्योंकि धरना और आंदोलन के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

झारखंड प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के संयोजक सह वरिष्ठ नेता डॉ. धीरज सिंह “सूर्यवंशी” ने चेतावनी दी है कि पूजा के बाद अतिथि शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे, जिसमें अर्थी जुलूस,तालाबंदी, पुतला दहन, भूख हड़ताल, और आमरण अनशन जैसे कदम शामिल होंगे। डॉ. धीरज ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और सूबे की सरकार को इस समस्या का अविलंब समाधान करना होगा।

डॉ. अशीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में बयान दिया कि यह सरकार सुनने वाली है, लेकिन शिक्षकों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मुलाकात का मौका नहीं मिला। अतिथि शिक्षकों की बहाली 2015 से 2023 के बीच उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हुई थी, लेकिन 17 महीनों से उनका मानदेय बकाया है और वे अब संघर्ष के रास्ते पर हैं।

अतिथि शिक्षकों की इस बैठक में डॉ. चक्षु पाठक, शुभम सौरभ, राजू हजम, शिवकुमार, सतीश तिर्की, कृष्णकांत, और विकास कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित

‘कैसे बनें शंकराचार्य, 24 घंटे में जवाब दें’, अविमुक्तेश्वरानंद को प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण का नोटिस

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर लगेगी लगाम, झारखंड कोचिंग नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी

रांची: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आयोजित,10 टीमों ने लिया हिस्सा