---Advertisement---

गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को दबोचा, बड़े हमले की रच रहे थे साजिश

On: November 9, 2025 3:14 PM
---Advertisement---

अहमदाबाद: गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े हुए थे और देश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। जांच में यह भी पता चला है कि ये लोग हथियारों का लेन-देन करने के इरादे से आए थे। ATS के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों पर पहले से ही नजर रखी गई थी, और उनकी गतिविधियों में संदिग्ध हरकतों का पता चलते ही उन्हें दबोच लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आतंकियों के जरिए बड़ी आतंकी साजिशों का भंडाफोड़ हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अगर समय रहते इन्हें रोका नहीं जाता, तो ये आतंकवादी देश में भय और अफरा-तफरी फैलाने वाली घटनाओं को अंजाम दे सकते थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी बताया कि आतंकियों के पास से बरामद हथियारों में आधुनिक और खतरनाक हथियार शामिल थे, जिनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर आतंक फैलाने के लिए किया जाना था। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और बाकी नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

गुजरात ATS की इस सफलता को राज्य और केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा है। इसके साथ ही नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है और कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

साबरमती जेल में बंद आतंकी अहमद की जमकर पिटाई, कैदियों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल; रिसीन जहर से लोगों को मारने की साजिश में हुई थी गिरफ्तारी

गुजरात: चलती एम्बुलेंस में लगी आग, नवजात और डॉक्टर समेत 4 की दर्दनाक मौत

मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या, लोहे के पाइप से हमला कर उतारा मौत के घाट

VIDEO: लूट के इरादे से महिला ने दुकानदार की आंखों में डाली मिर्च, 20 सेकंड में 18 थप्पड़ से बदला माहौल

दृश्यम फिल्म जैसी साजिश: पति को काटकर किचन में दफनाया, फिर लगवा दी टाइल्स; ऐसे खुली पत्नी और उसके प्रेमी की पोल

गुजरात: 15 साल के लड़के ने बड़े भाई की हत्या की, प्रेगनेंट भाभी को रेप कर मार डाला, नग्न शव घर में दफनाए