---Advertisement---

गुमला: 10 लाख के मादक पदार्थ के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, गढ़वा से लाकर बेचते थे ब्राउन शुगर

On: November 12, 2025 6:23 PM
---Advertisement---

गुमला: गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर शाम चेटर मैदान के पास की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नगद राशि बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने चेटर मैदान के पास छिपे तीन संदिग्ध युवकों को दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से 200 पैकेट ब्राउन शुगर, 50 ग्राम ब्राउन शुगर की एक अलग पुड़िया, तीन मोबाइल फोन और ₹14,150 नगद मिले। बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बादल साहू (निवासी – केदानी बगान, गुमला), विकास कुमार बैठा (निवासी – लक्ष्मण नगर, गुमला) और सुनील प्रजापति (निवासी – भंडरा, लोहरदगा) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने यह ब्राउन शुगर गढ़वा जिले के तिलदाग भीड़ निवासी अंकित कुमार से खरीदी थी और इसे गुमला के विभिन्न इलाकों में बेचने की योजना थी।

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। सभी बरामद सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से बादल साहू और विकास कुमार बैठा पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस अब मुख्य सप्लायर अंकित कुमार की तलाश में जुटी है।

गुमला पुलिस ने जिले में बढ़ रही नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और ऐसे गिरोहों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now