गुमला: सावन के पावन महीने के दूसरे दिन मंगलवार को “बोल बम, जय श्री राम, राधे राधे, हर हर महादेव” के जयघोष के साथ भरनो से शिव भक्तों का जत्था रवाना हुआ।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुदामा केशरी ने बताया कि शिव केशरी, दीपक केशरी, अंकित केशरी, ललिता देवी, गूंजा देवी, सरोज देवी, सीमा देवी तथा बच्चों के साथ बाबा काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक कर अयोध्या धाम, प्रयागराज धाम, वृंदावन धाम व मथुरा जैसे धामों का दर्शन व पूजा अर्चना कर वापस आयेंगे।