गुमला: जिले से गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में तैनात जन सेवक धनंजय प्रसाद ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत थी कि प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी ने भविष्य निधि की राशि जारी करने के एवज में उनसे 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
धनंजय प्रसाद ने इस मामले की सूचना एसीबी को दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी की 8 सदस्यीय टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को करमटोली स्थित सहनी के आवास से उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजकुमार सहनी को पूछताछ के लिए पहले गुमला थाने लाया गया। इसके बाद उन्हें एसीबी की टीम रांची लेकर चली गई।
गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया, “एसीबी की टीम आई थी और आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल को करमटोली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आगे की जांच के लिए रांची भेजा गया है।”
एसीबी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि आगे की पूछताछ और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
गुमला: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया प्रधान लेखापाल

