---Advertisement---

गुमला: अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की बैठक सम्पन्न

On: September 30, 2024 2:04 AM
---Advertisement---

अशोक सिंह


गुमला: रायडीह प्रखण्ड थाना सुरसांग अन्तर्गत ग्राम पंचायत,- पो, कोब्जा के राजस्व ग्राम रमजा में 29 सितंबर दिन रविवार समय दोपहर 2.00 बजे श्री शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।


इस बैठक में मुख्य रूप से श्री जगेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद गुमला, युवा कार्य क्रता श्री दिनेश सिंह, रायडीह मंडल, समाजिक कार्य क्रता श्री अशोक सिंह, श्री मोहनचन्द्र सिंह, श्री भीम सिंह, श्री फलिन्द्र सिंह, चतुर सिंह, तिजु सिंह, रामदेव सिंह, और भी अन्य समाजिक कार्य क्रता उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुवे श्री जगेश्वर सिंह ने कहा आज हमारा रौतिया समाज विकास परिषद, बिल्कुल पिछे रह गया है। आज हमारा समाज को सिर्फ वोट देने का अधिकार है, आज तक हमलोग शोषण का शिकार मात्र बनकर रह गए हैं। आज रौतिया समाज को पंचायत चुनाव, विधान सभा चुनाव, लोक सभा चुनाव, लड़ने के अधिकार से भी वंचित किया गया है, कोई नौकरी के लिए भी आरक्षण नहीं है, कैसी विडंबना है।

उन्होंने कहा हर रौतिया समाज के घर घर जाकर जगाने का काम करेंगे। गांव में एक युवा समिति का भी निर्माण किया जाएगा। गांव से लेकर केंद्र तक हमारा समाज का युवा संगठन मजबूत रहेगा तभी हम अपनी अवाज को सरकार की कानों तक डंके की चोट में पहुंचा सकेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now