---Advertisement---

गुमला: बजरंग दल के कार्यकर्ता ने किया रक्तदान

On: July 24, 2024 9:48 AM
---Advertisement---

गुमला: सदर अस्पताल गुमला परिसर के ब्लड बैंक में बजरंग दल गुमला नगर के कार्यकर्ता हर्ष राज सिंह ने ए पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर मरीज की सहायता की। हर्षराज सिंह ने अपने जीवन काल में दूसरी बार रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष होने के पश्चात वह हर तीन चार महीने के अंतराल में रक्तदान करने के लिए इच्छुक रहते हैं और रक्तदान कर मरीजों की सहायता करने पर बहुत अच्छा महसूस करते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं होती है इसलिए 18 वर्ष से ज्यादा के सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। मौके पर यशराज सिंह, सौरभ गुप्ता, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, अंजू किंडो उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now