गुमला: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज गुमला जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत एक जिला स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आम जनता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। इस दौरान जागरूकता रैली को उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक पी.डी आईटीडीए सह जिला स्वीप वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं जिला के अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले वासियों से 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की एवं उन्होंने कहा कि “मतदान लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसमें भाग लेकर देश की प्रगति में योगदान दें। इस साइकिल रैली का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करना है, ताकि चुनाव के दिन अधिकतम संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”
साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर चंदाली होते हुए सीलम तक गई, और इस दौरान यह विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरी। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर और बैनर लेकर नागरिकों को वोट करने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने “हमारा मतदान हमारा अधिकार” जैसे कई जागरूकता नारे भी लगाएं एवं घर घर तक मतदान करने हेतु संदेश पहुंचाया।
इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए जिला प्रशासन ने अपील की कि वे 13 नवंबर को मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वीप नोडल पदाधिकारी आरती कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी रमेश कुमार, अविनाश पाठक,सैफुल्ला अंसारी सहित अन्य संबंधितों की मुख्य भूमिका रही।