---Advertisement---

गुमला: डीसी ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर गिरी गाज

On: November 4, 2025 8:53 AM
---Advertisement---

गुमला: जिला प्रशासन में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को समाहरणालय भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्वयं एक-एक कार्यालय में जाकर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और अटेंडेंस रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया।


निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी-कर्मी अनुपस्थित या कार्य में लापरवाह पाए गए। उपायुक्त ने ऐसे सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्यालयीन समय का उल्लंघन, लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीसी के अचानक पहुंचे निरीक्षण से समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया। उपायुक्त ने कहा कि “कार्यालय में समयपालन, अनुशासन और कार्य के प्रति निष्ठा ही सुचारू प्रशासन की पहचान है।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मी फील्ड विजिट पर है, तो उसे इसकी पूर्व सूचना एवं लाइव लोकेशन वरीय अधिकारी को साझा करनी होगी। बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने समाहरणालय के सभी कक्षों का भ्रमण कर वहां की कार्यप्रणाली, फाइल निस्तारण एवं नागरिक सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता के कार्यों में तत्परता बरतने तथा कार्यालय की मर्यादा बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now