---Advertisement---

गुमला: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

On: July 15, 2024 12:23 PM
---Advertisement---

गुमला: आज सोमवार को माहेश्वरी धर्मशाला, गुमला में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महिला थाना प्रभारी अंकिता कुमारी , डॉ गणेश जिला यक्ष्मा पदाधिकारी , बीरेन  डी.एम. जॉब एंड स्किल JSLPS एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण के प्रतिनिधि एवं युवक युवतियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया |
अंकिता कुमारी,महिला थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी युवा आज के इस कार्यक्रम में जानकारी लेकर कौशल विकास से जुड़ कर अपना भविष्य बनाएं साथ ही अपने गाँव में बाल विवाह, मानव तस्करी न हो इसके लिए सभी को जागरूक करें

डॉ गणेश जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने उपस्थित युवक युवती से कहा कि आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ रहिएगा तो ही स्किल योजना से जुड़कर अपना भविष्य संवार पाइएगा।


C3 के  कार्यक्रम पदाधिकारी बिनय कुमार बिश्वास ने कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में जानकारी दिया और बतलाया कि  18 वर्ष से अधिक उम्र के लड़के एवं लडकियां जो पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके है और रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ कर स्वयं को सक्षम बनाने की आवश्यकता है। इसलिए आज यह कार्यक्रम रखा गया है जिससे युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण के नियम और रूपरेखा के विषय पर जानकारी मिल सके।


कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण से संबंधित संस्थान जैसे JSLPS, SGRS Pvt. Ltd.,  कल्याण गुरुकुल,CMC मिटकोन मेगा स्किल सेंटर रांची,एवम नीलकमल विकास संस्था गुमला  के प्रतिनिधि शामिल हुए और बारी बारी से सभी ने  संस्थान द्वारा चलाए कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा युवक युवतियों  के द्वारा किए गए प्रश्नों का उत्तर दिया।

JSLPS द्वारा सिलाई एवं अन्य कौशल विकास कार्यक्रम, SGRS Pvt Ltd द्वारा सिलाई, रिटेल , फिटर, कल्याण गुरुकुल संस्थान द्वारा राज मिस्त्री, नर्स, सेटरिंग मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल रिपेरिंग ,प्लंबरिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई। प्रत्येक कौशल विकास कार्यक्रम के लिए आवश्यक योग्यता, प्रशिक्षण अवधि एवं प्रशिक्षण संस्थान के बारे में भी जानकारी दी गई। सभी संस्थानों  ने प्रशिक्षण उपरांत जॉब प्लेसमेंट के बारे में भी बताया। यह सभी प्रशिक्षण 3 से 6 माह की अवधि तक आवासीय एवं निशुल्क होती है।

कार्यक्रम के अंत में लड़के लड़कियों ने अपने अपने पसंद के कौशल विकास कार्यक्रमों का चयन उस पर विस्तृत जानकारी प्राप्त किया और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरा। कार्यक्रम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, अन्य कौशल विकास से जुड़ी एजेंसियां एवम C3 की पूरी टीम सहित बसिया एवम पालकोट प्रखण्ड से लगभग 100 से अधिक युवक-युवती शामिल हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now