---Advertisement---

गुमला: आईईडी की चपेट में आई लकड़ी चुनने जंगल गई पांच वर्षीय मासूम बच्ची, हालत गंभीर; रिम्स रेफर

On: December 26, 2024 5:06 PM
---Advertisement---

गुमला: बुधवार को जिले के नक्सल प्रभावित कुरुमगढ थाना क्षेत्र के सकरा पानी गांव स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से लकड़ी चुनने गई एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची अनुष्का कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने उसे सीएचसी चैनपुर लेकर गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सक ने गुमला रेफर कर दिया। जिसके बाद किशोरी को परिजनों ने सदर अस्पताल नहीं ले जाकर शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सक ने बताया कि पेट से आंत बाहर आ गया है। रक्तस्राव भी हो रहा है। चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु किशोरी को रांची रिम्स रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now