ख़बर को शेयर करें।

गुमला :पालकोट थाना क्षेत्र में सोमवार की रात फुल स्पीड बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन जिगरी दोस्तों की मौत की खबर है।मृतकों में नाथपुर पंचायत जे लेलाकेरा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय संदीप सिंह, लौवाकेरा गांव के 24 वर्षीय बंटी सिंह और नाथपुर पंचायत के ही खासटोला गांव के रहने वाले 25 वर्षीय बिरिया उरांव शामिल हैं।

बताया जाता है कि तीनों मृतक युवक आपस मे जिगरी दोस्त थे और एक साथ ही घूमा करते थे। इसी क्रम में सोमवार को तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर, पालकोट प्रखंड में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में घूमने गए थे।हाट बाजार में घूमने और चाट- चाउमीन खाने के बाद तीनों अपने घर की ओर लौटने लगे. लौटने के दौरान बाइक फुल स्पीड पर चलाने लगे। इसी दौरान एकाएक उन लोगों का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। तीन में से दो दोस्त संदीप सिंह और बिरिया उराव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे दोस्त बंटी ने इलाज के दौरान पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में मरने वाले तीनों दोस्तों के शव को कब्जे में लेते हुए पालकोट थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर असप्ताल भेजा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि कुछ ही घंटे पहले रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हरमू बाइपास सड़क पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने शराब में नशे में कहर मचाते हुए कुल 5 लोगों को अपनी चपेट में लिया था।जिसमें से एक ही परिवार के 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फॉर्च्यूनर कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।