---Advertisement---

गुमला: स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

On: January 20, 2025 1:55 PM
---Advertisement---

विजय बाबा/बाबू  सिंह
              

गुमला: सरकारी/अल्पसंख्यक विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य व्यवहार परिवर्तन एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गुमला में 13/01/2025 से 20/01/2025 तक विद्यालय के स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूतों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

जिसमें जिले के गुमला,भरनो, कामडारा, बिशुनपुर एवं डुमरी प्रखंड के लगभग 199 शिक्षकों ने भाग लिया।यह कार्यक्रम भारत सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में पिछले 4 वर्षों से संचालित है।जिसमें बच्चों के नैतिक विकास के निमित NCERT दिल्ली के द्वारा कई मॉड्यूल तैयार किए गए हैं जिसमें स्वस्थ बढ़ना,पारस्परिक संबंध,जेंडर समानता,पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ एवं HIV की रोकथाम ,भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य,मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिकता,स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना,इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग साथ ही साथ झारखंड के परिप्रेक्ष्य में  मानव तस्करी,दहेज प्रथा,बाल विवाह,सड़क सुरक्षा एवं सामाजिक और भावनात्मक शिक्षण पर राज्य एवं जिला साधन सेवियों के द्वारा जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग के लिए सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज की ओर से प्रकाश सारंगी का पूर्ण सहयोग रहा। पूरे प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं संस्थान के संकाय सदस्यों के अधीन रहा। कार्यक्रम समापन के दौरान डाइट संकाय सदस्य कुमार सुंदरम भारद्वाज के द्वारा स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूतों से आग्रह किया गया कि उक्त प्रशिक्षण का उपयोग अपने विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए करें। प्रशिक्षण का उद्देश्य इन मॉड्यूल को विद्यालय के बच्चों के माध्यम से परिवार एवं समाज तक ले जाना है।

प्रशिक्षण में राज्य साधन सेवी के रूप में राजेश प्रसाद, सुरंजन कुमार, संतोष कुमार ,मुकेश मनी पाठक, हरेंद्र कुमार, संजीव कुमार ,आशीष कुमार दास, रोहिणी प्रसाद ,सुमित कुमार नन्द, उमावती कुमारी ,सुमन कुमारी गुप्ता ,दीपक कुमार, कुमारी कंचन प्रभा, संगीता कुमारी ने मॉड्यूल वार चार अलग अलग बैचों में जानकारी दी।

कार्यक्रम को सम्पन्न करने में DIET संकाय सदस्य रंजना सिंह,अनुपम कुमार,सिकंदर नाथ प्रजापति,विकास कुमार,जगरनाथ महतो,अजय कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now