---Advertisement---

गुमला: मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायीं, बीडीओ समेत 5 घायल

On: February 13, 2025 12:17 PM
---Advertisement---

गुमला: झारखंड सरकार की कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत पांच लोग घायल हो गए हैं।

यह हादसा गुमला के बसिया प्रखंड में हुआ, जब मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया दौरे पर जा रही थीं। इस दुर्घटना में बीडीओ सुप्रिया भगत, बीडीओ के वाहन चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा को चोटें आयीं हैं. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वाहनों का काफिला रुक गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, लेकिन सभी सवारों को केवल चोटें आईं। उन्होंने यह भी बताया कि काफिले की गाड़ियां काफी तेज रफ्तार से चल रही थीं, जिससे ब्रेक लगाने के बावजूद टक्कर हो गई। मंत्री की गाड़ी आगे थी, इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now