ख़बर को शेयर करें।

गुमला: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जेजेएमपी के 5 लाख के इनामी सबजोनल कमांडर फिरोज अंसारी (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक .303 राइफल और 200 राउंड जिंदा गोली, 7.62MM का 150 जिंदा गोली, तीन स्मार्टफोन, दो कीपैड, दो डायरी, एक मोबाइल चार्जर, एक राउटर, एक बिट्टू बैग आदि बरामद किए हैं। उसके खिलाफ गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिला में 11 मामले दर्ज हैं। फिरोज अंसारी हत्याकांड से लेकर कई मुठभेड़ों में शामिल रहा है। फिरोज लोहरदगा जिले के रुबेद गांव का निवासी है।

गुमला एसपी हरिस बिन जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घाघरा के जंगल में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जेजेएमपी के सुप्रीमो रविंद्र यादव दस्ता के साथ पहुंचा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और तत्काल एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घांघरा जंगल की घेराबंदी की। पुलिस उग्रवादियों तक पहुंच गयी थी, परंतु पुलिस को देखकर कई उग्रवादी भागने लगे। जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव घने जंगल का फायदा उठाकर निकल गया। अन्य उग्रवादी भी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर फिरोज अंसारी को धर दबोचा।