गुमला: शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को स्वीप वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक पी.डी. आई.टी.डी.ए गुमला रीना हांसदा की अध्यक्षता में जिले में स्वीप गतिविधि के तहत जिले के लगभग 10 से अधिक विद्यालयों के कैंपस एंबेसडर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 40 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थित रही। बैठक में उपस्थित विद्यार्थियों को अपने अपने विद्यालयों/ कॉलेजों के लिए आगामी विधान सभा चुनाव के निमित कैंपस एंबेसडर के रूप में चयनित किया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों को चुनाव के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही उनके कॉलेजों एवं सहपाठियों सहित अन्य संबंधियों को भी चुनाव के प्रति जागरूक करने एवं वोट देने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई।इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों के आयोजन आदि से भी उन्हें अवगत करवाया गया। चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कैंपस एंबेसडर को सम्मानित किए जाने की भी बात कही गई।
युवा पीढ़ी के साथ बैठक के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य आज के युवा पीढ़ी को चुनाव के प्रति जागरूक करना एवं अपने अधिकारों के प्रति सतर्क करना है, आज के युवा ही देश का भविष्य है अतः इसलिए इस बार स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।।
आज के बैठक में मुख्य रूप से स्वीप नोडल पदाधिकारी आरती कुमारी, स्वीप प्रभारी पदाधिकारी सैफुल्ला अंसारी एवं रमेश कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।