---Advertisement---

गुमला: दीपावली को लेकर हर गांव-गली में उमंग का माहौल, लोगों ने जमकर की खरीदारी

On: October 31, 2024 6:08 PM
---Advertisement---

विजय बाबा

गुमला: जिले का हर गांव, गली-गली में दिपावली पर्व को लेकर खासा ख़ुशी और उमंग का माहौल दिखा।

आज दीपावाली के पर्व पर शहर में खरीदारी को लेकर काफ़ी भीड़ दिखी। शहर के सभी दुकानों मे लोगों की भीड़ के कारण भरी पड़ी थी पूरा रोड जाम सा हो गया था। बर्तन दुकानों, कपड़े की दुकान और मिट्टी के बने दीये की दुकान पर और बम पटाखे की दुकान में भीड़ थी।

सके बाद गोवर्धन पूजा होती है जिसमें की गौ माता एवं गौ वंशीय पशु की पूजा हर घर में की जाती है। इस पूजा हेतु सभी कोई अपने-अपने मवेशियों के लिए माला और घंटी की खरीदारी करते दिखे।

एक किसान को पूछने पर बताया कि लोग गौ माता की पूजा करते है और इस दिन विशेष अन्न तैयार कर मवेशियों को खिलाते है और काफ़ी उत्साह के साथ इस पर्व को मानते हैं। कई जगहों पर तो इस दिन विशेष मेला का भी आयोजन होता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now