गुमला: विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल की बैठक सम्पन्न, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

On: December 4, 2024 7:52 AM

---Advertisement---
अशोक सिंह
गुमला: विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंगदल की बैठक जिला मुख्यालय स्थित लोहरदगा रोड गोपाल मंदिर प्रांगण में 3/12/2024,दिन मंगलवार, समय दोपहर 2:00 बजे जिला उपाध्यक्ष श्रीमति पूनम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में मुख्य रुप से संगठन के सभी अनुसांगिक ईकाई के कार्यकर्ताओं में माननीय देवी सिंह, प्रांत संगठन मंत्री झारखण्ड, श्री रंगनाथ महतो, प्रांत संयोजक, सहः गुमला विभाग पालक, झारखण्ड, श्री केशवचन्द्र साय, विभाग मंत्री, श्री कुलदीप सिंह विभाग संगठन मंत्री,गुमला, श्री मुकेश सिंह, विभाग सहः संयोजक, गुमला, श्री रविन्द्र सिंह, जिला संयोजक,गुमला,श्री मनीष बाबु, जिला सह मंत्री,गुमला,श्री अशोक सिंह, जिला सत्संग प्रमुख, गुमला, श्री विनोद साहु,नगर संयोजक, गुमला नगर, श्री जयकुमार सिंह,जिला विषेश सम्पर्क प्रमुख,गुमला,श्री यशराज सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता,गुमला,सदस्य, श्री मति उषा देवी,सुश्री लक्ष्मी सिंह, तथा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए देवी सिंह ने कहा कि गुमला जिले में 159 ग्राम पंचायत हैं। हर पंचायत में खण्ड समितियां बनानी है। हर समिति को सत्संग से जोड़ना है एवं हर खण्ड समितियों को सूचीबद्ध तैयार करना है तथा गुमला जिला को सत्संग का प्रमुख केंद्र भी बनाना है।
वहीं रंगनाथ महतो ने कहा कि अब संगठन तरफ से धर्म रक्षा निधी का भी कार्यक्रताओं को धन संग्रह का काम करना है। संगठन को चलाने के लिए अर्थ का अति जरुरत है क्योंकि संगठन में हमारे बहुत सारे पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं, उन्हें संगठन की तरफ से कुछ सहायता राशि दी जाती है तथा संगठन के द्वारा प्रशिक्षण और भी अन्य बड़े बड़े कार्यक्रम होते रहते हैं। मौके पर मनीष बाबु ने 1000 (एक हजार रुपए) का रसीद भी कटाया। गुमला जिला में धर्म रक्षा निधी कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है।