---Advertisement---

गुमला: पत्नी ने शराबी पति को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

On: March 2, 2025 9:32 AM
---Advertisement---

गुमला: ‌चैनपुर थाना क्षेत्र के बसाईर टोली गांव में महिला ने लाठी से अपने शराबी पति की पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी पत्नी सविता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लाठी को कब्जे में ले लिया।

जानकारी मुताबिक शुक्रवार अपराह्न 35 वर्षीय अजीत रौतिया गांव के एक घर में शराब पी रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी सविता देवी उसे बुलाने गई। वहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की में बदल गई। गुस्से में आकर सविता ने लाठी से अपने पति की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। बड़ा बेटा राहुल रौतिया (16) ट्रैक्टर में काम करने गया था,जबकि बेटी चांदनी (10) और तारा (सात) स्कूल में थीं। देर शाम तक अजीत की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह पंचायत मुखिया सुशील दीपक मिंज को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने चैनपुर पुलिस को इसी सूचना दी। थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी सविता देवी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त लाठी भी जब्त कर ली है। दंपति का बड़ा बेटा राहुल (16) नौवीं कक्षा में पढ़ाई के साथ ट्रैक्टर में काम कर परिवार की मदद करता था,जबकि दो बेटियां अभी काफी छोटी हैं। पिता की मौत और मां की गिरफ्तारी के बाद बच्चों के लिए भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकता है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now