---Advertisement---

गुमला: एक्सआईएसएस के छात्रों ने सेनेटरी नैपकिन पैड्स की बारीकियों को समझा

On: February 22, 2025 6:50 PM
---Advertisement---

विजय बाबा /बाबू सिंह

गुमला: रांची स्थित जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस) के 31 सदस्यीय छात्र दल ने शनिवार को डॉ॰मधुमिता सिंगा के मार्गदर्शन में डुमरी प्रखंड में संचालित सेनेटरी नैपकिन पैड्स का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने पैड्स  की बारीकियों को करीब से जाना और इससे जुड़ी व्यावसायिक संभावनाओं को समझा। शैक्षणिक दल ने प्रखंड के डुमरी पंचायत  स्थित सेनेटरी फार्म का दौरा किया। जहां फार्म की संचालिका असद अंसारी ने पैड्स के तरीके,देखभाल और आर्थिक लाभ की जानकारी दी।

छात्रों ने यह समझा कि सेनेटरी नैपकिन पैड्स से ग्रामीण महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इसके बाद छात्रों के दल प्रखंड मुख्यालय का दौरा किया। जहां उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी से मिलने का अवसर मिला। इस दौरान छात्रों को ग्राम सभा, ग्राम संगठन, क्लस्टर संगठन के कार्यों और लाभों के बारे में जानकारी दी गई। जेएसएलपीएस दीदी  मयंती देवी ने बताया कि एसएचजी से जुड़ने के बाद महिलाओं के जीवन में किस तरह सकारात्मक बदलाव आया। उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ उनकी आय बढ़ी,बल्कि समाज में भी उनका सम्मान बढ़ा है।

मौके पर एक्सआईएसएस के छात्र छात्राएं,मार्केटिंग मैनेजर असद अंसारी,रंजिता कुमारी ,जेएसएलपीएस के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now