भरनो: गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुकुरहुटू गांव में एक बहू ने अपनी 87 वर्षीय बीमार सास की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला रानी उरांव को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया है।
पहले पिलाया कीटनाशक, फिर नुकीली चीज से हमला
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रानी उरांव ने दो दिन पहले अपनी सास हना देवी को कथित रूप से कीटनाशक (यूरिया) पिलाकर मारने की कोशिश की। जब इससे वृद्धा की मौत नहीं हुई, तो उसने किसी नुकीली वस्तु से उनकी हत्या कर दी। वृद्धा के शरीर पर कई गंभीर घाव मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान रानी उरांव ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मासूम बेटी मां के बिना नहीं रह सकी
इस घटना के बाद एक भावुक मोड़ तब आया जब आरोपी की तीन साल की मासूम बेटी रेशमा बार-बार मां के पास जाने की जिद करने लगी। बच्ची मां से अलग नहीं रह पा रही थी। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुलिस ने उसे मां के साथ जेल जाने की अनुमति दे दी। अब रेशमा भी अपनी मां के साथ गुमला जेल में है।
आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव बनी वजह
पूछताछ के दौरान रानी उरांव ने बताया कि उसका पति दूसरे राज्य में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है और वह खुद गांव में अपने चार छोटे बच्चों की देखभाल करती है। सास लंबे समय से बीमार थीं और इलाज के लिए घर में पैसे नहीं थे। रानी का कहना है कि सास रोज मौत की दुआ करती थीं और लगातार बीमार होने की वजह से वह मानसिक दबाव में आ गई थी। इसी तनाव में उसने यह कठोर कदम उठा लिया।
रानी ने यह भी कहा कि अब उसके बच्चे बेसहारा हो गए हैं और वह खुद भी अपने किए पर पछता रही है।
पुलिस ने जताई चिंता
भरनो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह घटना सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कई गहरी समस्याओं को उजागर करती है। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं पर पड़ने वाले घरेलू और आर्थिक दबाव किस हद तक खतरनाक हो सकते हैं, यह घटना उसका उदाहरण है।
गुमला: बहू ने बीमार सास को पिलाया जहर, मौत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल; तीन साल की बेटी भी साथ गई














