गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। यहां पिता-पुत्री का रिश्ता कलंकित हुआ है। घाघरा के एक गांव में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया है। वह पिछले एक साल से मासूम के साथ दरिंदगी कर रहा था। इस बात की जानकारी पीड़िता की मां को थी, लेकिन जान से मारने की धमकी दिए जाने के कारण वह चुप थी। आखिरकार पीड़िता की मां और मौसी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है। पीड़िता की उम्र करीब 13 वर्ष बतायी जा रही है। वह सातवीं कक्षा की छात्रा है।
आरोपी पिता की करतूत का खुलासा तब हुआ, जब 24 अगस्त 2025 को उसने फिर से नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां और मौसी साहस जुटाकर बच्ची को लेकर घाघरा थाना पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज करायी। घाघरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।