गुमला: लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का हुआ समाधान

On: June 30, 2024 8:45 PM

---Advertisement---
गुमला: अहीर सेना गुमला और सिसई प्रखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा बरगांव पंचायत के ग्राम झरिया टोली में बैठक कर आपसी जमीन विवाद तथा घरेलू लड़ाई को लेकर अहीर सेना को एक आवेदन कुछ दिन पहले सोमारी देवी पति स्व. छतरपाल गोप ने दिया था। आवेदन में जमीन संबंधित समाधान का आग्रह किया गया था।
इनका विवाद ग्राम झरिया टोली के रोपना गोप, योगेंद्र गोप, लालमोहन गोप, सोमा गोप, वीरेंद्र गोप व परमेश्वर गोप से था। अहीर सेना प्रखंड समिति सिसई अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में आम बगीचा, झरिया टोली में एक विशेष बैठक रखी गयी, जिसमे समाज के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। दोनों पक्षों की बातों को बारी-बारी से सुना गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि
(1) सोमारी देवी पति स्व. छतरपाल गोप को सुख दुःख में साथ देंगे और जमीन से खेती बारी कर उसका हिस्सा देने पर दूसरा पक्ष राजी हो गया है।
(2) दोनों पक्ष भाईचारा बना रखेंगे, कोई भी पक्ष आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर नहीं लगाएंगे। अगर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए अहीर सेना को सूचना मिलती है तो निर्धारित दंड दोनों पक्षों के लिए मान्य होगा। इसमें भी सहमति दोनों पक्षों ने दिया है।
(3) सोमारी देवी अपने रखी हिस्से की जमीन में अपना घर और बॉउंड्री बनाएगी जिसमें दूसरे पक्ष ने सहमति दे दी।
(4) किसी भी शारीरिक समस्या, सुख दुःख एवं सोमारी देवी की बेटी चामीण कुमारी और उनकी नातिन सुशांति कुमारी के शादी ब्याह के लिए भी दूसरे पक्ष ने सहमति दिया, जो एक नेक कार्य है।
बैठक को शान्तिपूर्ण तरीके से निपटाने में मुख्य रूप से अहीर सेना के रविन्द्र गोप, जनक गोप, बिनय गोप, अनिल कुमार यादव, नीरज कुमार अधिकारी, सोनू गोप, सूरज गोप, विक्रम गोप, अजित गोप, अजय गोप, संगीता देवी, ग्राम झरिया टोली से रोपना गोप, योगेंद्र गोप, लालमोहन गोप, सोमा गोप, वीरेंद्र गोप, परमेश्वर गोप आदि का विशेष योगदान रहा।