गये थे अर्ध्य देने,बेटे की थी सगाई,चोरों ने ताला तोड़ 10 लाख की जेवर और नकदी टपाई
एक और घर में ताला तोड़ी, चोरी का असफल प्रयास
मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह स्थानीय थानेदार को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर आकर पीड़ित परिवार का हाल लेते हुए अपराधियों को पकड़ने की बात कही । स्थानीय थानेदार के घटनास्थल पर पहुंचने पर मामला उस वक्त बिगड़ गया जब मौके पर मौजूद मोहल्ले के ही अशोक पात्रों ने बताया कि आज से एक माह पूर्व मेरे घर में चोर प्रवेश कर ताला तोड़कर एक लाख रूपए लेकर रफू चक्कर हो गए थे मौके में मेरी पत्नी की नींद टूट गई थी पत्नी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो पत्नी के ऊपर चोरों ने रॉड से हमला कर मौके से रुपए लेकर फरार हो गए थे जिस रॉड से उदय के घर में ताला तोड़ा गया उसी आकार और लंबाई से अशोक पात्रों की पत्नी के ऊपर हमला हुआ था । अशोक पात्रों ने इसकी शिकायत उलीडीह थाने में किया था लेकिन एक महीना भी जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न हुई ना ही कोई पुलिस का अधिकारी अशोक पात्रों से आज तक मामले की जानकारी लेने का कार्य किया आक्रोशित बस्ती वासी मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए वापस जाने की बात कही। सैकड़ो की संख्या में जुटे बस्ती वासियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि वर्षों से कभी भी महावीर कॉलोनी में पुलिस की गस्ती नहीं हुई है मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा और हीरोइन की बिक्री हो रही है शाम ढलते ही लोग अपने घर में अपराधियों के डर से कैद हो जाते हैं । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की पूरे मानगों में अपराध बेकाबू हो गया है । जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक में अखबार के माध्यम से लोगों को भरोसा दिलाया था कि निश्चित होकर छठ कीजिए किसी प्रकार की दिक्कत ना होगी यहां तो दिक्कत होना तो दूर यहां परिवार की पूरी जिंदगी तबाह हो गई । विकास सिंह ने बताया कि अगर अपराधी नहीं पकड़े गए और उदय के घर से हुई चोरी का माल जिसकी कीमत लगभग दस लाख हैं वापस नहीं मिला तो बस्तीवासियों के साथ उलीडीह थाने में हल्ला बोल का कार्यक्रम कर कुंभकरणीय निद्रा में सोई जिला प्रशासन को उठाने का कार्य किया जाएगा ।
- Advertisement -