गये थे अर्ध्य देने,बेटे की थी सगाई,चोरों ने ताला तोड़ 10 लाख की जेवर और नकदी टपाई

ख़बर को शेयर करें।

मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, भाजपाई विकास बोल अपराधी बेकाबू

जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी के रहने वाले उदय सिंह के घर छठ पूजा का आयोजन हुआ था । सुबह का अर्ध्य देने उदय सपरिवार घर में ताला लगाकर डिमना लेक गए थे । डिमना लेक में सुबह का अर्ध देकर जब उदय सिंह लौटे तो उनके होश उड़ गए घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर अंदर प्रवेश करके घर में रखे हुए दोनों अलमीरा के साथ-साथ बॉक्स पलंग को तोड़कर घर में रखा हुआ नगद और सारे जेवरात लेकर फरार हो गए घर की स्थिति देखकर उदय की 65 वर्षीय मां कलावती देवी बेहोश हो गई।


घर वालों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया, सुचना मिलते ही स्वयं छठ का व्रत कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह सीधे नदी से महावीर कॉलोनी जाकर मामले की जानकारी लिया , भाजपा नेता विकास सिंह को देखते ही उदय की मां कलावती देवी फुटकर रोते हुए बताया छठ घाट जाने के पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहू को कहा की छठ घाट में बहुत भीड़ रहती है गले का चेन और कान का झुमका घर पर ही खोल कर रख देने को कहा । साथ ही दो दिन बाद छोटे बेटे की सगाई होने वाली है नई बहू के लिए भी छठ पूजा के पूर्व जेवरात खरीद कर सगाई हेतु घर में लाया गया था ।

उदय ने बताया कि लगभग दस लाख के सोने के जेवरात एवं घर में रखे हुए लगभग साठ हजार रु चोरी हो गए हैं । प्रातः 4:00 बजे उदय का पूरा परिवार डिमना लेक छठ पुजा करने गया था 4:00 बजे के बाद ही चोर रॉड की मदद से घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर भीतर से दरवाजा को बंद कर आसानी से घर में रखे दो अलमीरा को तोड़कर पूरा सामान लेकर रफ्फू चक्कर हो गए ।


एक और घर में ताला तोड़ी, चोरी का असफल प्रयास

वहीं दूसरी घटना उदय के घर के बगल में घटी।उपेंद्र शर्मा के घर में चोरों ने धावा बोला मुख्य दरवाजा को तोड़ दिया लेकिन लोगों का आगमन बस्ती में वापस होने लगा इसलिए चोर उपेंद्र शर्मा के घर का केवल ताला ही तोड़ पाए लेकिन चोरी नहीं कर पाए।


मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह स्थानीय थानेदार को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर आकर पीड़ित परिवार का हाल लेते हुए अपराधियों को पकड़ने की बात कही । स्थानीय थानेदार के घटनास्थल पर पहुंचने पर मामला उस वक्त बिगड़ गया जब मौके पर मौजूद मोहल्ले के ही अशोक पात्रों ने बताया कि आज से एक माह पूर्व मेरे घर में चोर प्रवेश कर ताला तोड़कर एक लाख रूपए लेकर रफू चक्कर हो गए थे मौके में मेरी पत्नी की नींद टूट गई थी पत्नी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो पत्नी के ऊपर चोरों ने रॉड से हमला कर मौके से रुपए लेकर फरार हो गए थे जिस रॉड से उदय के घर में ताला तोड़ा गया उसी आकार और लंबाई से अशोक पात्रों की पत्नी के ऊपर हमला हुआ था । अशोक पात्रों ने इसकी शिकायत उलीडीह थाने में किया था लेकिन एक महीना भी जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न हुई ना ही कोई पुलिस का अधिकारी अशोक पात्रों से आज तक मामले की जानकारी लेने का कार्य किया आक्रोशित बस्ती वासी मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए वापस जाने की बात कही। सैकड़ो की संख्या में जुटे बस्ती वासियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि वर्षों से कभी भी महावीर कॉलोनी में पुलिस की गस्ती नहीं हुई है मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा और हीरोइन की बिक्री हो रही है शाम ढलते ही लोग अपने घर में अपराधियों के डर से कैद हो जाते हैं । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की पूरे मानगों में अपराध बेकाबू हो गया है । जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक में अखबार के माध्यम से लोगों को भरोसा दिलाया था कि निश्चित होकर छठ कीजिए किसी प्रकार की दिक्कत ना होगी यहां तो दिक्कत होना तो दूर यहां परिवार की पूरी जिंदगी तबाह हो गई । विकास सिंह ने बताया कि अगर अपराधी नहीं पकड़े गए और उदय के घर से हुई चोरी का माल जिसकी कीमत लगभग दस लाख हैं वापस नहीं मिला तो बस्तीवासियों के साथ उलीडीह थाने में हल्ला बोल का कार्यक्रम कर कुंभकरणीय निद्रा में सोई जिला प्रशासन को उठाने का कार्य किया जाएगा ।

मौके पर विकास सिंह ,दुर्गा चरण दत्ता,दीपक सुंडी, राम सिंह कुशवाहा ,मुकेश तिवारी सहित सैकड़ो बस्ती वासी उपस्थित थे ।

Video thumbnail
झारखंड देश का पहला राज्य जो वकीलों को देगा पेंशन
03:28
Video thumbnail
गांव के ही तालाब से व्यक्ति का मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
01:33
Video thumbnail
चिनिया में एक ही परिवार के चार लोगों को सांप ने काटा,तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर
04:41
Video thumbnail
मानगो:तीज पूजा कर लौटती सीमा से घर के पास ही 3 लाख के गहनों की ऐसी हुई लूट, सीसीटीवी में कैद
02:24
Video thumbnail
गढ़वा : जिला ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री को किया सम्मानित
03:37
Video thumbnail
गढ़वा में अपराधियों की अब खैर नहीं! एक स्कैन पर हाजिर हो जाएगी पुलिस
02:03
Video thumbnail
पेयजल मंत्री के नाकामी के कारण झारखंड में पेयजल का कार्य निचले पायदान पर : सतेंद्रनाथ
04:22
Video thumbnail
गढ़वा के पिछड़ेपन के सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण हैं : मंत्री मिथिलेश
04:41
Video thumbnail
गरीब आदिवासी के जमीन पर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा जबरदस्ती बनाई जा रही कब्रिस्तान की बाउण्ड्री
03:50
Video thumbnail
एनटीपीसी में रैयतों के द्वारा बुलाए गए हड़ताल में पुलिस और रैयतों के बीच हुई झड़प
04:16
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles