गये थे अर्ध्य देने,बेटे की थी सगाई,चोरों ने ताला तोड़ 10 लाख की जेवर और नकदी टपाई

ख़बर को शेयर करें।

मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, भाजपाई विकास बोल अपराधी बेकाबू

जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी के रहने वाले उदय सिंह के घर छठ पूजा का आयोजन हुआ था । सुबह का अर्ध्य देने उदय सपरिवार घर में ताला लगाकर डिमना लेक गए थे । डिमना लेक में सुबह का अर्ध देकर जब उदय सिंह लौटे तो उनके होश उड़ गए घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर अंदर प्रवेश करके घर में रखे हुए दोनों अलमीरा के साथ-साथ बॉक्स पलंग को तोड़कर घर में रखा हुआ नगद और सारे जेवरात लेकर फरार हो गए घर की स्थिति देखकर उदय की 65 वर्षीय मां कलावती देवी बेहोश हो गई।


घर वालों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया, सुचना मिलते ही स्वयं छठ का व्रत कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह सीधे नदी से महावीर कॉलोनी जाकर मामले की जानकारी लिया , भाजपा नेता विकास सिंह को देखते ही उदय की मां कलावती देवी फुटकर रोते हुए बताया छठ घाट जाने के पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहू को कहा की छठ घाट में बहुत भीड़ रहती है गले का चेन और कान का झुमका घर पर ही खोल कर रख देने को कहा । साथ ही दो दिन बाद छोटे बेटे की सगाई होने वाली है नई बहू के लिए भी छठ पूजा के पूर्व जेवरात खरीद कर सगाई हेतु घर में लाया गया था ।

उदय ने बताया कि लगभग दस लाख के सोने के जेवरात एवं घर में रखे हुए लगभग साठ हजार रु चोरी हो गए हैं । प्रातः 4:00 बजे उदय का पूरा परिवार डिमना लेक छठ पुजा करने गया था 4:00 बजे के बाद ही चोर रॉड की मदद से घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर भीतर से दरवाजा को बंद कर आसानी से घर में रखे दो अलमीरा को तोड़कर पूरा सामान लेकर रफ्फू चक्कर हो गए ।


एक और घर में ताला तोड़ी, चोरी का असफल प्रयास

वहीं दूसरी घटना उदय के घर के बगल में घटी।उपेंद्र शर्मा के घर में चोरों ने धावा बोला मुख्य दरवाजा को तोड़ दिया लेकिन लोगों का आगमन बस्ती में वापस होने लगा इसलिए चोर उपेंद्र शर्मा के घर का केवल ताला ही तोड़ पाए लेकिन चोरी नहीं कर पाए।


मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह स्थानीय थानेदार को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर आकर पीड़ित परिवार का हाल लेते हुए अपराधियों को पकड़ने की बात कही । स्थानीय थानेदार के घटनास्थल पर पहुंचने पर मामला उस वक्त बिगड़ गया जब मौके पर मौजूद मोहल्ले के ही अशोक पात्रों ने बताया कि आज से एक माह पूर्व मेरे घर में चोर प्रवेश कर ताला तोड़कर एक लाख रूपए लेकर रफू चक्कर हो गए थे मौके में मेरी पत्नी की नींद टूट गई थी पत्नी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो पत्नी के ऊपर चोरों ने रॉड से हमला कर मौके से रुपए लेकर फरार हो गए थे जिस रॉड से उदय के घर में ताला तोड़ा गया उसी आकार और लंबाई से अशोक पात्रों की पत्नी के ऊपर हमला हुआ था । अशोक पात्रों ने इसकी शिकायत उलीडीह थाने में किया था लेकिन एक महीना भी जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न हुई ना ही कोई पुलिस का अधिकारी अशोक पात्रों से आज तक मामले की जानकारी लेने का कार्य किया आक्रोशित बस्ती वासी मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए वापस जाने की बात कही। सैकड़ो की संख्या में जुटे बस्ती वासियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि वर्षों से कभी भी महावीर कॉलोनी में पुलिस की गस्ती नहीं हुई है मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा और हीरोइन की बिक्री हो रही है शाम ढलते ही लोग अपने घर में अपराधियों के डर से कैद हो जाते हैं । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की पूरे मानगों में अपराध बेकाबू हो गया है । जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक में अखबार के माध्यम से लोगों को भरोसा दिलाया था कि निश्चित होकर छठ कीजिए किसी प्रकार की दिक्कत ना होगी यहां तो दिक्कत होना तो दूर यहां परिवार की पूरी जिंदगी तबाह हो गई । विकास सिंह ने बताया कि अगर अपराधी नहीं पकड़े गए और उदय के घर से हुई चोरी का माल जिसकी कीमत लगभग दस लाख हैं वापस नहीं मिला तो बस्तीवासियों के साथ उलीडीह थाने में हल्ला बोल का कार्यक्रम कर कुंभकरणीय निद्रा में सोई जिला प्रशासन को उठाने का कार्य किया जाएगा ।

मौके पर विकास सिंह ,दुर्गा चरण दत्ता,दीपक सुंडी, राम सिंह कुशवाहा ,मुकेश तिवारी सहित सैकड़ो बस्ती वासी उपस्थित थे ।

Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
Video thumbnail
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को बताया ऐतिहासिक; विकसित भारत की दिशा में बेहतर कदम
07:23
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles