दोस्तों संग मनाने गया था होली फिर चल गई गोली हो गई मौत,परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
साहिबगंज :जिले से एक सनसनी खेज खबर आ रही है। जहां दोस्तों के संग सोमवार की शाम होली की पार्टी मनाने गए राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट मलाही टोला निवासी पांडव मंडल की गोली मार कर हत्या कर दिए जाने से सनसनी मच गई है। ऑटो चला कर अपना परिवार का भरण पोषण करने वाले पांडव मंडल की हत्या से परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है और परिवार में कोहरा मच गया है।होली का त्योहार मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पांडव की पत्नी पूनम देवी के मुताबिक उनका पति पांडव मंडल दोपहर करीब एक बजे अपने मित्र सुबेश मंडल सहित अन्य लोगों के साथ होली की पार्टी करने गए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे सुबेश मंडल के ऑल्टो वाहन संख्या जेएच 18 एम 7308 में उनके घर के पास युवक को देखा गया, जो कि पांडव का था।
खून से लथपथ पांडव को देख स्वजन राजमहल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। ऑल्टो गाड़ी के बीच पीछे और नीचे सीट पर में खून बिखरा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा व थाना प्रभारी गुलाम सरवर मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। मृतक के दो छोटे छोटे बेटे है। मृतक की पत्नी पूनम देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
पांडव मंडल ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह पांच भाई और तीन बहन था। भाइयों में सबसे छोटा था। पांडव मंडल की हत्या किसने की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि इनके मित्र सुबेश मंडल पर स्वजनों ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है।
पूनम देवी कहती हैं कि सुबेश मंडल के साथ होली की पार्टी करने जाना, सुबेश के ऑल्टो से ही शव को घर के पास सड़क पर छोड़कर भाग जाना आशंका को प्रबल करती है।
- Advertisement -