देहरादून:- हलद्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को शनिवार को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होगी। अब्दुल मलिक, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। पुलिस ने उसकी प्रॉपर्टी को भी कुर्क किया था। आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं।
अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण और अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था। इस हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी और करीब 300 से अधिक घायल हुए थे। पथराव और आगजनी में नगर निगम को 2.44 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए थे।