---Advertisement---

मझिआंव: भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, खूनी झड़प में आधा दर्जन लोग घायल

On: December 31, 2025 6:44 PM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे पंचायत अंतर्गत करीवाडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विशाल मिश्रा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।


घायलों में प्रथम पक्ष से 60 वर्षीय शंभू चौधरी, उनके 30 वर्षीय पुत्र अनिल चौधरी एवं 35 वर्षीय ओमप्रकाश चौधरी शामिल हैं। वहीं द्वितीय पक्ष से 60 वर्षीय अमेरिका चौधरी, उनके 30 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी, 27 वर्षीय पुत्र अशोक चौधरी तथा सहयोगी भतीजा उदय चौधरी घायल हुए हैं। इधर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने दोनों पक्षों के शंभू चौधरी, पुत्र अनिल चौधरी एवं उदय चौधरी, मनोज चौधरी, अशोक चौधरी को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। घायल अनिल चौधरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


इस संबंध में घायल शंभू चौधरी ने बताया कि सरकारी स्तर पर अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था। जिसके लिए फाउंडेशन निर्माण का कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य में शंभू चौधरी, उनके दो पुत्रों के साथ राजमिस्त्री और मजदूर लगे हुए थे। फाउंडेशन की ढलाई के दौरान ही द्वितीय पक्ष के अमेरिका चौधरी अपने पुत्रों मनोज चौधरी,अशोक चौधरी,तथा भतीजा उदय चौधरी सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और काम बंद करने की चेतावनी दिया। इसी बात को लेकर तू तो मैं मैं होने लगी और  देखते ही देखते अचानक हमला कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे एवं टांगी से जमकर मारपीट होने लगी।


वहीं द्वितीय पक्ष के घायल अमेरिका चौधरी ने बताया कि पिछले चार वर्षों से दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है। जमीन बंटवारे का मामला प्रशासनिक स्तर पर लंबित है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका है। दूसरी ओर, प्रथम पक्ष के घायल शंभू चौधरी ने कहा कि वे अपने हिस्से की जमीन पर मकान निर्माण के लिए फाउंडेशन की ढलाई कर रहे थे। तभी उन पर हमला किया गया।


इस मामले में थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। और दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now