---Advertisement---

मझिआंव: मिक्सर मशीन में बिजली तार फंसने से आधा दर्जन पोल गिरे, चार घायल; एक गंभीर

On: January 19, 2025 12:36 PM
---Advertisement---

मझिआंव: गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के बूढ़ी खाड़ गांव में महेंद्र यादव के घर के पास रविवार की सुबह 11 बजे मिक्सर मशीन के पिछले हिस्से में बिजली का तार फंस जाने से आधा दर्जन पोल गिर गए.इस दौरान इसके चपेट में आने के कारण बच्ची और महिला समेत चार लोग घायल हो गए.

घायलों में बीडीसी पति अशोक यादव की पुत्री कक्षा 07 की काजल कुमारी 13वर्ष,रामाशीष यादव के पुत्र अभिषेक कुमार 05वर्ष, स्व रामजन्म यादव के पुत्र महेंद्र यादव 35वर्ष, एवं बुधनी कुँवर(पति स्व हरिहर यादव)85वर्ष के नाम शामिल हैं. इनमें काजल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.उसका पैर टूट जाने की खबर है.उसे मझिआंव रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.

इस सम्बंध में ग्रामीण नवल यादव के बताया कि जगदेव मोड़ से मुख्य पथ बभनी तक चल रहे पथ निर्माण कार्य में मिलर जा रहा था, इसी बीच महेन्द्र यादव के घर के पास उसके पिछले हिस्से में बिजली का तार फंस गया. इस दौरान लोगों ने ड्राइवर को तेज स्वर में चिल्लाकर जानकारी दी लेकिन उसने नही सुना.इस प्रकार छह पोल तार सहित गिर गया. जिसमे बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए.

इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है ग्रामीणों से आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now