रांची: राजधानी रांची में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा जंगल से एक युवक की अधजली लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान जयु कुजुर के 23 वर्षीय पुत्र सोमरा कुजुर के रूप में की गई है, जो दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, सोमरा दीपावली की रात करीब रात 9 बजे अंडा खाने के लिए पिता से 30 रुपये लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे चरका पत्थर गांव के एक ग्रामीण ने मवेशी चराने के दौरान जंगल में शव पड़ा देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और ग्रामीणों को दी गई।
सूचना मिलते ही बेड़ो थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड ने टिकरा टोली गांव के एक पक्के कुएं के पास जाकर रुक गया, जिससे पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश उसी इलाके में रची गई होगी।
शव की स्थिति देखकर साफ पता चलता है कि हत्यारों ने पहले डंडों से बेरहमी से पीटा और फिर शव को आग के हवाले कर दिया। मौके से पुलिस ने कई अहम सुराग जुटाए हैं और घटनास्थल को सील कर दिया गया है।
मृतक के पिता जयु कुजुर ने बताया कि उनका बेटा सोमरा दिव्यांग था और गांव में रहकर गाय-बकरी चराने का काम करता था। वह किसी से दुश्मनी नहीं रखता था, जिससे पूरे गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेजा गया है।
बेड़ो थाना प्रभारी ने कहा कि, “यह एक निर्दयी हत्या का मामला प्रतीत होता है। फोरेंसिक रिपोर्ट और डॉग स्क्वायड की दिशा में मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि ऐसी वारदातें दोबारा न हों।
रांची: बेड़ो के घाघरा जंगल में मिला दिव्यांग युवक का अधजला शव, हत्या के बाद बॉडी जलाने की आशंका













