गढ़वा: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तत्वावधान में गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रखंड के उदयरपुर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चेटे पंचायत और उदयपुर पंचायत के सिसवा, गोर्यकरम, सुल्ली, पटसर, रेनुडीह, पथलगड़वा, अंबावा, कुरुनदारी, मुडखुड़, नवाडीह, पुंदागा, सबाने गावों के काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ. एम.एन. खान उपस्थित थे।
