---Advertisement---

इजरायल के हमले में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार! IDF का बड़ा दावा

On: October 17, 2024 3:29 PM
---Advertisement---

Israel Hamas War: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया गया है। हालांकि, IDF इस दावे की जांच कर रही है, लेकिन उन्होंने पुष्टि की है कि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जिसमें से एक हमास चीफ हो सकता है। डीएनए जांच से इसकी पुष्टि होगी। सेंट्रल गाजा में बुधवार को इजराइली हमले में हमास के 3 सदस्य मारे गए। इनमें से एक के याह्या सिनवार होने की खबरें हैं। यह घटना मौजूदा संघर्ष पर बड़ा असर डाल सकती है। इजराइली सेना पहचान करने में जुटी हुई है कि हमले में मारा गया आतंकी सिनवार ही है या कोई और, हालांकि इजराइली मीडिया तस्वीरों के आधार पर सिनवार के मारे जाने का दावा कर रही है।

सिनवार के इशारे पर ही 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर लोगों की हत्‍याएं की थीं और उन्‍हें बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। कुछ द‍िन पहले खबर आई थी कि याह्या सिनवार बंकर में छिपकर रह रहा है और उसके साथ इजरायल के तमाम बंधक भी हैं। अब सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें देखने को मिल रहीं हैं उनमें सिनवार के जैसा दिखने वाला शख्स किसी मलबे में फंसा नजर आ रहा है। इजराइली हमले में उसके सिर का हिस्सा क्षत विक्षत हो चुका है।

याह्या सिनवार हमास का पॉलिटिकल चीफ था, उसे इस्माइल हानिया की मौत के बाद अगस्त में ही संगठन की कमान सौंपी गई थी। सिनवार का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविर में हुआ था। इजराइल ने सिनवार को 3 बार गिरफ्तार किया था लेकिन 2011 में एक इजराइली सैनिक के बदले में इजराइल को 127 कैदियों के साथ सिनवार को भी रिहा करना पड़ा। वहीं सितंबर 2015 में अमेरिका ने सिनवार का नाम इंटरनेशनल आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। सिनवार के क्रूर रवैये के चलते उसे इजराइल में वह ‘खान यूनिस का कसाई’ नाम से जाना जाता था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now