---Advertisement---

संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में हैंड वॉश डे एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया

On: November 21, 2025 8:31 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में हैंड वॉश डे एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें छात्र, छात्राओं एवं शिक्षको ने बढ़ चढ़ कर बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके और विभिन्न प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बच्चों को हाथ धोने का अभ्यास भी कराया गया जिसमें सीधा, उल्टा, मुठ्ठी, अंगुली, नाखून और कलाई को बीस सेकेंड तक बहते पानी में धोना सिखाया गया। बच्चों को शिक्षको के द्वारा कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में बच्चे विभिन्न प्रकार के पोस्टर और बैनर बनाकर लाए थे। साथ ही छात्रों ने स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे लघु नाटिका एवं नाटक मंचन प्रस्तुत किया। कुछ बच्चे स्लोगन और भाषण भी प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्य श्री सी. एल. प्रजापति ने बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताए और कहा कि खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोनी चाहिए। हाथ धोने से बीमारियां दूर भागती है। विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना और छात्र एवं छात्राओं में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को साफ सफाई का ज्ञान दिया एवं गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। विद्यालय के प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए सभी छात्र,छात्राओं एवं शिक्षको को धन्यवाद दिए और सभी स्वस्थ रहें इसके लिए शुभकामना भी दिए। मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मनीषा सिंह, वि. वेंकट राव, डोली महतो, संयुक्ता सिंह देव, सीमा झा, किशोर कुमार , निखिल, अभिषेक , आस्था साहु , नीता कुमारी, वंदना कुमारी, शंकर महतो, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now