---Advertisement---

हनुमान चालीसा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 14 साल में मिले इतने व्यूज; बन गया भारत का टॉप Video

On: November 26, 2025 11:38 AM
---Advertisement---

Hanuman Chalisa: भक्ति संगीत की दुनिया में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। यूट्यूब पर 10 मई 2011 को अपलोड की गई श्री हनुमान चालीसा ने 14 वर्षों की अवधि में 5 अरब (5 बिलियन) से अधिक व्यूज का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। यह माइलस्टोन हासिल करने वाला यह भारत का पहला और अब तक का एकमात्र वीडियो है।

टी-सीरीज द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में कंपनी के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार नजर आते हैं। गीत को स्वर दिए हैं प्रसिद्ध गायक हरिहरन ने, जबकि संगीत निर्देशन ललित सेन का है। लेख लिखे जाने तक इस वीडियो को 5008172385 से अधिक व्यूज मिल चुके थे।

भूषण कुमार ने बताया- यह सिर्फ डिजिटल माइलस्टोन नहीं, देश की आस्था का प्रतीक

टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने इस उपलब्धि को अपने पिता के सपने से जोड़ते हुए कहा कि हनुमान चालीसा सिर्फ एक वीडियो नहीं, भारत के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “यह उपलब्धि मेरे पिता गुलशन कुमार की उस दृष्टि को सलाम है, जिसमें उन्होंने भक्ति संगीत को हर घर तक पहुँचाने का सपना देखा था। यह सिर्फ डिजिटल सफलता नहीं, बल्कि देश की आस्था का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब है।”

भारतीय यूट्यूब पर इतना बड़ा अंतर क्यों?

दिलचस्प बात यह है कि भारत से अपलोड किया गया अब तक कोई दूसरा वीडियो 2 बिलियन व्यूज भी पार नहीं कर सका है।
हनुमान चालीसा के बाद सूची में शामिल वीडियो में हैं:

Lehenga (1.8 बिलियन)

52 गज का दामन (1.7 बिलियन)

Rowdy Baby (1.7 बिलियन)

Zaroori Tha, Vaaste, Lut Gaye, Laung Laachi, Dilbar, Bum Bum Bole भी शीर्ष सूची में, लेकिन अंतर काफी बड़ा है।


इससे स्पष्ट है कि भक्ति कंटेंट की लोकप्रियता समय के साथ और व्यापक होती गई है।


वैश्विक रैंकिंग में बच्चों के गानों का दबदबा, हनुमान चालीसा भी शामिल

विश्व स्तर पर यूट्यूब के सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो में बच्चों के गानों और नर्सरी राइम्स का दबदबा कायम है।

Baby Shark Dance – 16.38 बिलियन

Despacito – 8.85 बिलियन

Wheels on the Bus – 8.16 बिलियन

Bath Song – 7.28 बिलियन

Johny Johny Yes Papa – 7.12 बिलियन


इसी वैश्विक सूची में अब श्री हनुमान चालीसा भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है।

क्यों बना रहा हनुमान चालीसा का जादू?

14 साल पुराने वीडियो का आज भी ट्रेंड होना यह साबित करता है कि भारत में भक्ति संगीत की पकड़ बेहद मजबूत है। devotional कंटेंट समय और ट्रेंड से परे जाकर भी अपनी प्रासंगिकता बनाए रखता है। यूट्यूब की व्यापक पहुंच ने आध्यात्मिक संगीत को नई पीढ़ी तक पहुंचाया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस तरह का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भारतीय दर्शकों की पसंद और आस्था दोनों का मिला-जुला परिणाम है।

भारतीय डिजिटल इतिहास में नया अध्याय

श्री हनुमान चालीसा ने अपने 14 वर्षों के सफर में जो उपलब्धि हासिल की है, उसने डिजिटल दुनिया में भारत का परचम लहराया है। यह न सिर्फ टी-सीरीज की विरासत को सम्मान देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत में आध्यात्मिक संगीत की लोकप्रियता किसी भी व्यावसायिक हिट से कहीं आगे है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जान जोखिम में डाल सांप पकड़ने वाले सर्पमित्रों की सुध नहीं लेती है सरकार या वन विभाग!

बर्थडे मनाने बुलाया, फिर दोस्तों ने युवक को जिंदा जलाया; 5 आरोपी अरेस्ट

चेंबूर में काली माता की मूर्ति को बनाया मदर मैरी, पुजारी गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट बोला- ‘कस्टोडियल डेथ व्यवस्था पर दाग, देश अब बर्दाश्त नहीं करेगा’ थानों में CCTV लगने में देरी पर केंद्र और राज्यों से जवाब तलब

मंदिर में प्रवेश से इनकार करने वाले ईसाई सैन्य अधिकारी की बर्खास्तगी बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारतीय सेना में अनुशासन सर्वोपरि

जमशेदपुर प्रखंड में‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में अनियमितताओं के खिलाफ 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा