ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार सब्जी मंडी के समीप श्री राम जानकी अखाड़ा परिसर में हिंदू एकता मंच के बैनर तले श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर सनातनियों ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

तत्पश्चात हिंदू एकता मंच के द्वारा महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। वही गायत्री परिवार द्वारा संध्या में दीप यज्ञ का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी सनातनियों ने एक-एक कर दीप प्रज्वलित किया।

कार्यक्रम में हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, विवेक सोनी, पुष्प रंजन, युवा समाजसेवी  मारुतनंदन सोनी, नागेंद्र सिंह, टुकू कमलापुरी, अभिमन्यु सिंह बंटी मालाकार, दीपक मालाकार तथा कई रामभक्त उपस्थित थे।