---Advertisement---

मझिआंव: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर श्री राम जानकी अखाड़ा परिसर में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

On: January 13, 2025 5:08 PM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार सब्जी मंडी के समीप श्री राम जानकी अखाड़ा परिसर में हिंदू एकता मंच के बैनर तले श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर सनातनियों ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

तत्पश्चात हिंदू एकता मंच के द्वारा महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। वही गायत्री परिवार द्वारा संध्या में दीप यज्ञ का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी सनातनियों ने एक-एक कर दीप प्रज्वलित किया।

कार्यक्रम में हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, विवेक सोनी, पुष्प रंजन, युवा समाजसेवी  मारुतनंदन सोनी, नागेंद्र सिंह, टुकू कमलापुरी, अभिमन्यु सिंह बंटी मालाकार, दीपक मालाकार तथा कई रामभक्त उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now