---Advertisement---

करोड़ों लोगों को डिलीवर की गईं खुशियां,लाखों बने सशक्त: भारत के दिल में फ्लिपकार्ट फेस्टिव सप्लाई चेन की दस्तक

On: December 19, 2025 8:48 PM
---Advertisement---

करोड़ों लोगों को डिलीवर की गईं खुशियां,लाखों बने सशक्त: भारत के दिल में फ्लिपकार्ट फेस्टिव सप्लाई चेन की दस्तक

रांची: भारत के ई-मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने 2025 के त्योहारी सीजन में अपने सप्लाई चेन नेटवर्क के जरिए अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। बिग बिलियन डेज (बीबीडी) 2025 के दौरान यूनिट्स में 24 प्रतिशत वृद्धि, व्यस्ततम दिनों में हर मिनट 5,000 से अधिक शिपमेंट और एक दिन में 73 लाख से ज्यादा शिपमेंट रिकॉर्ड किए गए।

इस बार टियर 2 और टियर 3 शहरों से कुल ऑर्डर का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आया। झज्जर और बहराइच जैसे शहरों में ऑर्डर में 80 प्रतिशत तक की वृद्धि, जबकि छोटे फर्नीचर और घरेलू सामान की श्रेणियों में नॉन-मेट्रो बाजारों में 90 प्रतिशत तेजी देखी गई।

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 28 राज्यों में 4 लाख से अधिक सीजनल रोजगार सृजित किए गए, जिनमें 15 प्रतिशत लोग पहली बार इस क्षेत्र में शामिल हुए। सप्लाई चेन ऑपरेशंस अकादमी

(एससीओए) के माध्यम से 10,000 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया और 6,000 से ज्यादा कॉलेज छात्रों को हाइब्रिड लर्निंग के जरिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट में ट्रेनिंग मिली।

सेम-डे और नेक्स्ट-डे डिलीवरी में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एआई और मशीन लर्निंग आधारित फोरकास्टिंग, ऑटोमेटेड इन्वेंटरी, रोबोटिक्स और सेंसर-आधारित ट्रैकिंग से नेटवर्क ने तेज और सटीक डिलीवरी सुनिश्चित की।

समावेशी रोजगार पर जोर देते हुए महिलाओं, दिव्यांगजनों और एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय की नियुक्तियों में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमंत बद्री ने कहा, ‘यह त्योहारी सीजन सिर्फ तेजी और विस्तार का नहीं, बल्कि भरोसा, समावेश और सामाजिक प्रभाव का प्रतीक रहा। टेक्नोलॉजी और लोगों के समन्वय से फ्लिपकार्ट ने पूरे भारत में त्योहारी खुशियों को नई ऊंचाई दी।’

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now