सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड के कोचों गांव में हरिहर मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मेले में दुर दराज से ग्रामीणों ने बड़े-बड़े विशाल बने आकार के टुसू लेकर नाचते गाते हुए डीजे बॉक्स के साथ मेले में पहुंचे। वहीं मेला कमेटी के द्वारा टुसू में प्रथम विजेता एवं द्वितीय विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
