---Advertisement---

हरिजन बस्ती व मुखी बस्तीवासी बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के कांवर यात्रा में जाएंगे सुल्तानगंज

On: July 22, 2024 4:47 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर के 1100 फूलों का माला बाबा को करूंगा अर्पण :विकास सिंह

जमशेदपुर: बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा में इस वर्ष बिष्टुपुर के मुखी बस्ती एवं हरिजन बस्ती के भी लोग सुल्तानगंज जाएंगे । सैकड़ो की संख्या में कांवर यात्रा में शामिल होने वाले लोगों ने अपने कार्य स्थल में छुट्टी का आवेदन भी दे दिया है । धतकीडीह के ठक्कर बाबा क्लब में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया की 1100 लोगों का पंजीयन सुल्तानगंज जाने के लिए हो चुका है ।

विकास सिंह ने कहा की जमशेदपुर के बगीचे से 1100 फूलों को तोड़कर एक धागे में पिरोकर बाबा बैद्यनाथ को अर्पण करूंगा । विकास सिंह ने यात्रा में शामिल होने वाले सभी इसी भक्तों को यात्रा में दी जाने वाली सुविधा से अवगत करते हुए कहा कि 28 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे कदमा के रंकनी मंदिर के पास पूजा अर्चना कर सभी लोग जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे । महिलाओं का पहचान नीली टोपी और पुरुषों का पहचान पीली गंजी से होगा । पांच पांच की टोली बनाकर लोग पैदल चलेंगे । पुरे आठ दिन तक होने वाले इस यात्रा में लोगों को विश्राम एवं भोजन करने के लिए सभी स्थल आरक्षित कर लिए गए । परिचय बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह, किशोर बर्मन, संजय मुखी, अरविंद महतो, छोटेलाल मुखी, सहित सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now